स्वरोजगार योजना ने बदला भरत का आर्थिक एवं सामाजिक स्तर 

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, 
मुरैना (म.प्र.)
समाचार
(खुशियों की दास्तां)


मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ मुरैना जिले के कैलारस निवासी भरत पुत्र पानसिंह का अब आर्थिक एवं सामाजिक स्तर बदल गया है। यह बदलाव सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से हुआ।  
 अनुसूचित जाति के भरत कुमार दूसरों की आॅटो पाटर््स की दुकान पर मिस्त्री का कार्य करते थे। दूसरों की दुकान पर मिस्त्री का कार्य करना भरत को रास नहीं आ रहा था। भरत प्रतिदिन अपने नसीब को कोसता था कि आज हमारे परिवार पर पैसा होता तो शायद मैं अपने घर की दुकान का मालिक होता। 
 अगस्त 2019 में एक दिन भरत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना के सहायक प्रबंधक श्री वर्मा से मिलने पहुंचा। वहां उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से ऋण लेने की गुहार की। अधिकारियों ने उसे आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया और कहा कि आपको लोन मिल जायेगा। फिर भरत के लिये क्या था, भरत ने अपना आवेदन एमपी आॅनलाइन के कियोस्क सेन्टर पर जाकर प्रस्तुत कर दिया। 
 भरत के आवेदन पत्र पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 15 दिन में टीएफसी से अनुशंसा करके सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, सुजर्मा आॅनलाइन प्रेषित कर दिया गया। इसका संदेश उनके मोबाइल पर प्राप्त होते ही भरत ने बैंक में सम्पर्क किया, जहां उनसे कोटेशन, शपथपत्र, दुकान के कागजात आदि जमा कराये और उन्हें 7 लाख रूपये का ऋण सितम्बर 2019 को प्रदाय कर दिया गया। ऋण प्राप्त होते ही भरत ने नवरात्र के शुभ मुहुर्त में कैलारस में मैं. भरत आॅटो पार्टस नाम से दुकान का शुभारंभ कर लिया।  
 भरत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने शिक्षित बेरोजगार के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलाकर गरीबो के हितों में बहुत बड़ा काम किया है। इस योजना से मेरे जैसे कई बेरोजगार ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। भरत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मुझे आॅटो पार्टस मिस्त्री से व्यवसायी बना दिया है।   
 भरत को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने साकार बनाया। आज भरत अपने निजी आॅटो पाट्र्स की दुकान का मालिक बन गया है। उसकी दुकान चल निकली है। भरत कहता है कि अब मेरी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति बदल रही है। 
क्र. 131/हितग्राही मोबा. 9098652612 
डी.डी. शाक्यवार 


2
समाधान एक दिन में पैन्डेन्सी वरदास्त नहीं - कलेक्टर 
तहसीलदार बानमौर एवं नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ सामान्य प्रशासन विभाग की महत्वपूर्ण योजना समाधान एक दिन में रूटेशन के हिसाब से शिकायतों को लोकसेवा के माध्यम से आॅनलाइन निराकरण करने के निर्देश है। इसके तहत बानमौर तहसीलदार और मुरैना नायब तहसीलदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। उनके खिलाफ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश उन्होनें सोमवार को टाइम लिमिट की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, सबलगढ़ एसडीएम (आई.ए.एस.) सुश्री अंकिता धाकरे, अन्य एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाधान एक दिवस के प्रति अधिकारी सजग रहें, रूटेशन के हिसाब से ई-गर्वेन्स के माध्यम से शिकायतों के निराकरण में तत्परता दिखायें। आज की प्राप्त शिकायत का निराकरण आज ही करावें। दूसरे दिन निराकरण हुआ तो खैर नहीं होगी। इस अवसर पर बानमौर तहसीलदार श्री अनिल राघव की 98 एवं नायब तहसीलदार मुरैना श्री रत्नेश की 88 शिकायतें लम्बित होने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। 
 कलेक्टर ने कहा कि आरसीएमएस साॅफ्टवेयर पर जो भी शिकायतें दिख रहीं है, उन्हें 30 अक्टूबर तक निराकरण करें, अन्यथा कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के सीएमओ को भी निर्देश दिये कि वे समाधान एक दिवस में तत्परता दिखायें। परीक्षण में शिकायतें लम्बित मिली तो कार्यवाही होगी। इस अवसर पर सबलगढ़, पोरसा एवं कैलारस सीएमओ के प्रति लम्बित शिकायतें होने पर नाराजगी व्यक्त की है। इसके लिये एसडीएम को निर्देश दिये है कि लम्बित आवेदनों का निराकरण समय पर पूर्ण करें। 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि पीएम किसान योजना बंद तो नहीं हुई है, फिर भी पटवारी लाॅगइन क्यों नहीं कर रहे है। जिले में 60 प्रतिशत ही फीडिंग का कार्य हुआ है। शेष अभी 40 प्रतिशत है। इस कार्य में तेजी लायें, अन्यथा पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि राजस्व अधिकारी विशेष ध्यान दें कि पटवारियों द्वारा कई आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्यवाही करें। 
 कलेक्टर श्रीमती दास ने मिलावटखोरों पर कार्यवाही सबलगढ़ व जौरा में धीमी गति से की गई है। इस कार्यवाही में तेजी लायें। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों सीएमओ स्कूलों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के समय स्कूलों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा टीचरों को हेण्डबुक प्रदान किया है। टीचर उस हेण्डबुक से पढ़ा रहे है कि नहीं, छात्रों की काॅपियांे को टीचर चैक कर रहे है कि नहीं। यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि विशेषकर कक्षा 5, 8, 9, 10 और 12 वीं के कक्षाओं की छात्रों की काॅपियां चैक करें। 
क्र. 132


3
पिछली टीएल बैठक में प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर अम्बाह, जौरा तहसीलदार को नोटिस 
टीएल बैठक सम्पन्न
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायत वरदास्त नहीं होगीें। उन्हें तत्परता से अधिकारी निराकरण करावें। कलेक्टर ने कहा कि पिछले बुधवार को टीएल बैठक में अम्बाह, जौरा तहसीलदार की सीएम हेल्पलाइन जस की तस आज पाई गई है। उन्होनें एक भी निराकरण नहीं किया है। दोनों तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, सबलगढ़ एसडीएम (आई.ए.एस.) सुश्री अंकिता धाकरे, अन्य एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिये है कि सरसों खरीदी की समस्त किसानों का पैसा चुकता कर दिया है। इस बात का प्रमाण लिखित में प्रस्तुत करें। जिसमें जिन किसानों का पैसा भुगतान होने से रूका हुआ है, उन किसानों की सूची प्रमाणपत्र में संलग्न कर भिजवाना सुनिश्चित करें। यह प्रमाणपत्र 16 अक्टूबर तक प्राप्त हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अम्बाह तहसीलदार श्रीमती भूमिजा सक्सैना और जौरा तहसीलदार श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी द्वारा पिछली टीएल बैठक के बाद आज दिनांक तक एक भी सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं किया है। इस आरोप में दोनों तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
क्र. 133
विद्यालय पूरे समय खुलें, छात्र संख्या शत्प्रतिशत उपस्थित रहे - डीपीसी श्री इन्दौलिया 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ जिला समन्वयक (डीपीसी) श्री बी.एस. इन्दौलिया ने गत दिवस शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय झुण्ड़पुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र संख्या रजिस्टर के हिसाब से कम पाई गई एवं कई विद्यालय समय से पूर्व बन्द पाये गये। भ्रमण के समय श्री इन्दौलिया ने जिले के समस्त स्कूलों के हेण्डमास्टर एवं प्राचार्यों को निर्देश दिये है कि विद्यालय पूरे समय खुलें, छात्र संख्या शत्प्रतिशत उपस्थित रहे। भ्रमण के समय छात्र संख्या या विद्यालय बन्द पाया गया तो उस हेण्डमास्टर के खिलाफ कार्यवाही होगी। 
 डीपीसी श्री इन्दौलिया ने 12 अक्टूबर को अपरान्ह 2.05 बजे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय झुण्ड़पुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शाला खुली पाई गई किन्तु कोई भी छात्रा कक्षा 6, 7, 8 में उपस्थित नहीं पाई गई। उपस्थिति रजिस्टर के हिसाब से कक्षा 6 में 13 छात्र, कक्षा 7 में 16 एवं कक्षा 8 में 15 छात्र उपस्थित पाये गये। स्कूल में मिडलाइन टेस्ट के मूल्यांकन प्रपत्र का परीक्षण नहीं किया जा सका। उपस्थिति के दौरान 7 शिक्षकों में से 1 अनुपस्थित पाये गये। जिनका बीएड करने के लिये स्वीकृति पत्र पाया गया। 
क्र. 134
''आपकी सरकार आपके द्वार'' जौरा अलापुर में 18 अक्टूबर को 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ विकासखण्ड जौरा के अन्तर्गत जौरा अलापुर में ''आपकी सरकार आपको द्वार'' शिविर 18 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। शिविर की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास करेंगी। यह जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर द्वारा दी गई है।  
क्र. 135
4
गौ-संरक्षण अभियान का नाम होगा मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना
आगामी वर्ष 3 हजार गौ-शाला बनाने का निर्णय, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने की प्रोजेक्ट गौ-शाला की समीक्षा
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में एक हजार गौ-शालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसे हर हाल में तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभागों की जवाबदेही तय की जाए और समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाए। श्री कमल नाथ ने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश में 3 हजार गौ-शालाएँ बनाने का लक्ष्य है। इसकी पूरी योजना, निर्माण स्थल का चयन और सभी प्रक्रियाओं को दिसम्बर 2019 तक पूरा किया जाए। श्री कमल नाथ मंत्रालय में प्रोजेक्ट गौ-शाला की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गौ-रक्षा एवं निराश्रित गायों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को ''मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना'' नाम दिया गया है।
     मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि सड़कों पर निराश्रित गायों की रक्षा और आवारा पशुओं के कारण आम आदमी को होने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ-शालाओं के निर्माण में जो भी दिक्कतें हैं, वे उनके ध्यान में लाई जाएँ ताकि उनका तत्काल निराकरण हो सके। धन की कमी इस काम में आड़े नहीं आना चाहिए। श्री कमल नाथ ने गौ-शाला निर्माण एवं संचालन करने वाले ग्रामीण विकास और पशुपालन विभाग में बेहतर ताल-मेल की आवश्यकता बताई ताकि सभी काम निर्बाध रूप से त्वरित गति से हो सकें। मुख्यमंत्री ने बैठक में गौ-शालाओं के निर्माण की प्रगति और गौ-संरक्षण के लिए निजी क्षेत्रों द्वारा की गई पहल के बारे में जानकारी प्राप्त की।
     बैठक में पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव और नगरीय विकास तथा आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन श्री मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन एवं आयुक्त नगरीय विकास श्री पी.नरहरि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
क्र. 136
कोई भी बुखार डेंगू हो सकता है, बुखार होने पर तुरंत ईलाज करायें 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ बुखार के साथ-साथ यदि तेज सिरदर्द, आंखों के आसपास व मांसपेशियों में दर्द तथा शरीर पर चकते बनना आदि लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण दिखाई देने पर कोई भी व्यक्ति डेंगू का मरीज हो सकता है। कभी-कभी रोगी को होने वाला सामान्य बुखार भी डेंगू हो सकता है। इसलिए डेंगू होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। इन लक्षणों के साथ-साथ मसूड़ांे अथवा आंखों से रक्त स्त्राव अथवा रक्त में प्लेटलेट्स का कम होना आदि गंभीर प्रकार के डेंगू बुखार के सूचक हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिए। 
 इसके साथ-साथ डेंगू से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि घर में पानी के कंटेनर ढंककर रखें, सप्ताह में एक बार पानी के कंटेनर को अवश्य खाली करें, पैराथ्रम नामक दवा को कैरोसीन में मिलाकर आसपास छिड़काव किया जा सकता है । पूरी बांह के कपड़े पहनें तथा शरीर को ढंककर रखें । सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । नीम के पत्तों का धुंआ करें तथा खिड़की दरवाजों पर जाली लगवाएं। 
क्र. 137


5
'अब घर बैठे उपभोक्ता स्वयं ले सकते हैं विद्युत रीडिंग'
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए सेल्फ फोटो रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके माध्यम से उपभोक्ता स्वयं भी अपने विद्युत खपत की जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करना होगा। इसके पश्चात गेस्ट यूजर के तौर पर लॉगिन करें। ओपन हुई अगली विंडो (पेज) पर मीटर रीडिंग अपलोड फोटो ऑप्शन का चयन करें। इसके पश्चात ओपन हुई अगली विंडो में उपभोक्ताओं को अपने विद्युत कनेक्शन सम्बंधी जानकारी (आईवीआरएस नम्बर) की प्रविष्टि करनी होगी। इसके पश्चात अगली विंडो में एप के माध्यम से मीटर रीडिंग (जिसमें केडब्ल्यूएच) लिखा रहता है, उसकी फोटो लें तथा रीडिंग की अंको में भी प्रविष्टि कर सबमिट करें। इस सरल प्रक्रिया के माध्यम से उपभोक्ता विद्युत खपत की जानकारी भेज सकते हैं। यह सुविधा प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख के मध्य उपलब्ध रहेगी।
क्र. 138
मतदाता घर बैठे, मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन कर सकते हैं
'वोटर हेल्पलाइन' एप को डाउनलोड कर मोबाइल से ही ली जा सकती है जानकारी
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता, नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। एनव्हीएसपी वेबसाइट से सत्यापन करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल नम्बर या ईपिक नम्बर के साथ लॉगिन करके अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता, फोटो सत्यापित कर सकते हैं।  
      इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी अपना सत्यापन का यह कार्य कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम सर्च कर, अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग संबंधी का प्रकार, पता फोटो सत्यापित कर सकते हैं। जानकारी सही होने पर सत्यापित करें। सत्यापन उपरांत आयोग द्वारा पी.डी.एफ. फॉर्मेट में एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा मतदाता बीएलओ के माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। बीएलओ द्वारा 15 अक्टूबर तक मतदाता के घर जाकर सत्यापन कार्य किया जाएगा तथा त्रुटि होने की स्थिति में मतदाता का संशोधन फार्म भरेगा। 
क्र. 139
खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर 16 अक्टूबर को ग्राम देवरी में 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ मुरैना जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सृष्टि भदौरिया ने बताया कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु 16 अक्टूबर 2019 को ग्राम पंचायत देवरी में प्रातः 11 बजे से लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जावेगा। शिविर में हिंगोना खुर्द, दीखतपुरा, बंधा, मुंगावली, कैंथौदा, जारह, हेतमपुर, पचैखरा, पीपरखेड़ा, हुसैनपुर, पिपरई, हांसई मेवदा और जतावर ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव भी उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणजन उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठायें। 
क्र. 140 


 



6
अभ्युदय विमुक्ति जाति आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी.सी. गुप्ता के निर्देशानुसार एवं अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्हीके गुप्ता के मार्गदर्शन में सोमवार को अभ्युदय विमुक्ति जाति आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 
 शिविर में अपर जिला न्यायाधीश श्री अनीस खांन द्वारा किशोरों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बच्चों के मैत्रीपूर्ण व्यवहार योजना, किशोर न्यायबोर्ड एक्ट, बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 (पाॅक्सो एक्ट), निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता, नशा मुक्ति एवं बालमित्र योजना, शिक्षा का मौलिक अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट, मेद्यावी छात्र,छात्राओं को नगद पुरूस्कार, खिलाड़ी छात्रों को प्रोत्साहन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बाल ह्दय उपचार योजना, खतरनाक पदार्थो के रख-रखाव, युवावस्था में लोगों को नशा करने की गुटखा खाने की बुरी आदतों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में तथा आतिशबाजी में प्रयुक्त होने वाले रसायनों से निकलने वाले जहरीले धूंये के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। 
क्र. 141 
प्रधानाध्यापक, भृत्य मिले अनुपस्थित, होगी कार्यवाही 
मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ जिला समन्वयक (डीपीसी) श्री बी.एस. इन्दौलिया सोमवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय खिरावली का अपरान्ह 4.10 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण में रजिस्टर में 52 छात्रों में से 8 छात्र उपस्थित मिले। लेकिन विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति पंजी नहीं प्राप्त हुई। शिक्षक सुरेश कुमार सेंगर, प्रभारी शिक्षक गादीपाल से छात्र उपस्थिति पंजी मांगी तो उन्होनें प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री प्रहलाद शर्मा के पास होना बताया। श्री प्रहलाद शर्मा बिना पूर्व सूचना के संस्था से अनुपस्थित पाये गये। वहीं विद्यालय के भृत्य श्री मोहन लाल कुशवाह